नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,अमूल्य गार्डन जमींदोज

कलेक्टर आशीष सिंह के सख्त निर्देश पर गार्डन, रेस्टोरेंट,ढाबा को नेस्तनाबूद किया गया

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शराब और नशे के अवैध व्यापार, बिक्री और अन्य काम करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश के बाद भोपाल में नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले ने कर्रवाई करते हुए अमूल्य गार्डन बावड़िया कला ब्रिज के पास ईश्वर नगर में स्थित रेस्टोरेंट को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।आबकारी अधिकारी राजेंद्र मोरी ने बताया कि इस जगह पर रेस्टोरेंट बनाकर शराब का अवैध तरीके से व्यापार और वितरण हो रहा था कई बार आबकारी अमले ने छापा मारकर अवैध शराब पिलाते हुए पकड़ा और चलानी करवाई की थी। संचालक द्वारा बिना लाइसेंस शराब पिलाना और बिक्री करना जारी रहा है। अभी 3 दिन पूर्व भी अवैध रूप से शराब पार्टी होते हुए पाई गई थी। जिस पर नोटिस भी जारी किया गया था।प्रॉपर्टी दत्ता परिवार की दिल्ली निवासी की है। इस संपत्ति पर अमूल्य गार्डन में संचालक विजय कुमार मिश्रा द्वारा जमीन किराए पर लेकर रेस्टोरेंट कम, ढाबा चलाया जा रहा था। इस ढाबे में शराब का अवैध विक्रय, शराब पिलाना और अन्य गतिविधियां संचालित हो रही थी शनिवार को एसडीएम आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार मनीष शर्मा, आबकारी अधिकारियों के साथ नगर निगम के अमले ने अमूल्य गार्डन पर नशा के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पूरे रेस्टोरेंट को नेस्तनाबूद कर दिया गया है।आबकारी विभाग के अधिकारियो ने बताया कि इस रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से शराब का पिलाना और बिक्री संबंधी सूचना मिलती रही है। कई बार छापा मारने पर शराब की पार्टी होती पाई गई जिस पर इनको नोटिस जारी किया गया था। लगातार शराब पार्टी इस जगह पर हो रही थी जिसका कोई वैध लाइसेंस भी संचालक द्वारा नही लिया गया था। अमूल्य गार्डन स्थित रेस्टोरेंट के पास अन्य व्यवसायिक गतिविधियों और निर्माण की अनुमति भी नहीं थी।अधिकारियों द्वारा पेपर मांगने पर किसी प्रकार के कागजात और अनुमति संचालक और मैनेजर द्वारा प्रस्तुत नहीं की गई है। एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम ,पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक कार्रवाई करते हुए पूरे रेस्टोरेंट को जमींदोज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *