भोपाल। पुलिस के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पकड़ में आए बदमाश
आरोपियों ने मामूली विवाद को लेकर राहगीर के साथ मारपीट करके दिया था गंभीर घटना को अंजाम।थाना हनुमानगंज पुलिस को 27 मई को हमीदिया अस्पताल भोपाल से सूचना मिली थी की एक पेशेन्ट/फरियादी रोहित सिसोदिया (30) निवासी जिला राजगढ को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गंभीर रूप से घायल किया है पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू करी।पुलिस ने मामले मे अज्ञात आरोपियो की पहचान के लिए मुखबिर तंत्र एवं घटनास्थल मैं लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदेहियो से पूछताछ की गई।पूछताछ में आरोपी फरजान खान पिता फिरोज खान निवासी कूएँ वाली मस्जिद शाहजहाँनाबाद थाने के पीछे भोपाल ने अपने साथियो के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया।आरोपी ने अपने साथी फरमान व एक अन्य नाबालिक के साथ मिलकर घटना घटित करना बताया।मामले मे नाबालिक बालक से घटना मे इस्तेमाल एक्टिवा वाहन बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए बाल सुधार गृह दाखिल कराया गया एवं आरोपी फरजान खान से घटना मे इस्तेमाल की हुई धारधार रेडियम कटर बरामद की गई है। तीसरे फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम अयाज चांदा,राजेन्द्र सोलंकी,सतेन्द्र चौबे,सुनील तिवारी,प्रवीण सिंह, कृपाशंकर गौतम,नरेश कुमार,आकाश श्रीवास्तव और गौतम सिंह सिकरवार की रही।