सृजन सुरक्षा समूह का छोला क्षेत्र में 90 बालिकाओं के साथ हुआ उदघाटन
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा और आत्म विश्वास के लिये शुरू की गई सृजन योजना के चौथे चरण में छोला मंदिर क्षेत्र मे सृजन समूह प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ किया गया। सामुदायिक पुलिस योजना का अंतर्गत पुलिस स्थानीय बस्तियों मे समाजिक संगठनो के सहयोग से बालिकाओं को आत्म रक्षा और कानूनी ज्ञान और आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करते हुए और उन्हे केरियर गाइडेंस भी देती है, कि वे आत्म निर्भर बन सके। ऐसा ही एक शिविर चोपड़ा क्षेत्र मे छोला मंदिर थाने के द्वारा और आरम्भ समाजिक संस्था के सहयोग से प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर, एडिशनल डीसीपी जोन 4 महावीर सिंह मुजाल्दे, एसीपी ऋचा जैन, टी आई ए.जे.के आकांशा शर्मा, टी आई उदयवीरसिंह भदौरिया, एस.जे.पी.यू से प्रभारी सरस्वती तिवारी व टीम,आरम्भ से अर्चना सहाय व टीम , बचपन से सुनील गवंडे एवं लक्ष्मी कुशवाहा और कुल 90 किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया जो कि कल से निरंतर 15 दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल रहेंगी।
डीसीपी विनीत कपूर ने सम्बोधन में किशोरी बालिकाओं को सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया, साथ ही पुलिस विभाग द्वारा बाल व महिला संरक्षण हेतु चलाई जा रही विभिन्नं योजनाओं जैसे पुलिस दीदी, सृजन, सहयोग के विषय में बताया गया।
एसीपी ऋचा जैन एवं आरम्भ संस्था से अर्चना सहाय द्वारा किशोरी बालिकाओ को उक्त प्रशिक्षण के लिये प्रोत्साहित किया एवं पुलिस से जुड़ने की बात कही। साथ ही बालिकाओं का सशक्तिकरण क्यों आवश्यक है विषय पर बात रखी गई। सृजन कार्यक्रम की प्रशिक्षक टीम के सूबेदार रितुराज एवं उनकी टीम द्वारा प्रतिभागियों को 15 दिन में की जाने वाली गतिविधियों व सत्रों से अवगत कराया गया।