क्राइम ब्रांच भोपाल को बडी सफलता मिली है,आयुर्वेदिक ईलाज के नाम पर 42 लाख 73 हजार रुपये की ठगी की पूरी रकम फरियादी को वापस दिलाई।गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं।क्राइंम ब्रांच की टीम द्वारा लगातार दी जा रही है दबिश।दबिश के डर से आरोपियो ने फरियादी के खाते में जमा की ठगी की रकम।
भोपाल। शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रुत कीर्ती सोमवंशी एवं अति.पुलिस उपायुक्त अपराध शेलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके उनकी टीम को लगाया गया था। क्राइम ब्रांच ने फरियादी राकेश मोहन विरमानी निवासी शाहपुरा जोकि आयुर्वेदिक इलाज के नाम पर ठगी के शिकार हुए थे,उनकी शिकायत पर आरोपी राजीव, डॉ आर पटेल, संजीवनी आयुर्वेदिक भंडार और अन्य एक लड़के के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। टीम ने 2 मई को राजस्थान से खाता धारक आरोपी सावर लाल जाट पिता हनुमान सहाय को ब्लू सिटी मॉल के सामने से गिरफ्तार किया था जिसके आधार पर 15 मई को अन्य आरोपियों मोहम्मद इमरान,जावेद और खलील को जिला कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। फरार आरोपी की तलाश और ठगी की रकम वापस दिलाने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगातार आरोपियो के ठिकानो पर दबिश दे रही थी। जिससे भयभीत होकर गैंग के सदस्यो नें अलग अलग खातो के माध्यम से फरियादी के खातो में ठगी की पूरी राशि जमा करा दी है।फरियादी राकेश मोहन ने आज कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र से मुलाकात कर उनका,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल और क्राइम ब्रांच के अधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया।