भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। युवक-युवती परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर ज्ञानेंद्र पटेल के निवास ग्राम उमरधा में किरार धाकड़ समाज की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की ओर से उपस्थित लोगों का आमंत्रण चौधरी दर्शन सिंह ने किया।जिसके पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि आगामी 4 जून 2023 को भेल दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय किरार, धाकड़, नागर, मालव सम्मेलन ( युवक-युवती परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह) के विषय में विस्तृत चर्चा की । इस अवसर पर उपस्थित समाज बंधुओं ने अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा बनखेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज पटेल ठैनी के देवलोकगमन उपरांत दो मिनट का धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह नीतिराज सिंह पटेल ज्ञानेंद्र पटेल बृजेश पटेल युद्धवीर सिंह पटेल राम सिंह पटेल रामकुमार पटेल प्रमोद चौधरी सहित अन्य सामाजिक बंधु मौजूद रहे ।