महंगे शौक पूरे करने के लिए दिनदहाड़े करता था लूट, बागसेवनिया पुलिस ने धर दबोचा

भोपाल। बागसेवनिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है वारदात के चंद घंटों के अंदर किया लूट का खुलासा।आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का माल और घटना में इस्तेमाल की हुई गाड़ी की बरामद।आरोपी ने एक ही दिन में दो वारदातों को दिया था अंजाम। पैदल चल रही महिला से मोबाइल और स्कूटी सवार से लूटा था पर्स। साकेत नगर निवासी वर्षा आठोले प्राइवेट नौकरी करती हैं कल दोपहर 3:15 पर वह पैदल लाइब्रेरी में पढ़ने जा रही थी और रास्ते में चलते चलते अपने मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास ले रही थी,इतने में पीछे से एक स्कूटी सवार लड़का आया और उनके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया वहीं दूसरी घटना भी साकेत नगर निवासी कृतिका बरगाह के साथ हुई वाह सीएफए में पढ़ाई करती हैं और कल शाम करीब 7:00 बजे अपनी सहेली ईशा ठाकुर के साथ स्कूटी से बरखेड़ा रोड पर पानी पूरी खाने जा रही थी तभी पीछे से एक स्कूटी सवार लड़का आया और पीछे बैठी वर्षा के कंधे पर लटका हुआ पर्स छीन कर फरार हो गया। दोनों ही घटना एक जैसी थी और एक ही दिन में घटित हुई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें महिलाओं द्वारा बताए हुए खोलिए जैसा लड़का स्कूटी को चलाते हुए डीआरएम रोड से बरखेड़ा पठानी की तरफ जाता हुआ दिखा जिसे बागसेवनिया टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा लिया। नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम विवेक चंद्र कुचबोरिया बताया पूछताछ में आरोपी ने दोनों घटनाओं को गठित करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर लूटा हुआ माल बरामद कर लिया है।

महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे और उनकी टीम रामदेनी राय,अशोक सिंह तोमर,पवनेश कुमार, देवेन्द्र पलोडिया,दीपक गुर्जर और सत्यभान गुर्जर की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *