भोपाल। आरोपीयों के पास से 6 मोबाईल फोन एक एलईडी टीवी, एक लैपटाप एक सेटअप बक्स और चार्जर जिसकी कुल किमत करीब 3 लाख रुपए है बरामद की गई है। सटोरी अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की ऑनलाइन आईडी बनाकर अवैध रूप से क्रिकेट पर सट्टा खिलाते थे। सटोरीयो के मोबाइल से लाखों का हिसाब मिला है। सटोरी के लेन देन के आधार पर की जा रही है अन्य आरोपीयों की तलाश।
भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट पर हारजीत का दाव लगाकर सट्टा लगाने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि म.न.बी-538 विवेकानंद कालोनी हाउसिंग बोर्ड करोंद निशातपुरा भोपाल के पास कुछ लोग आईपीएल पर हार जीत का दांव लगाकर आनलाइन क्रिकेट का सट्टा लिख रहे है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची, जहा दो लोग पैसो का दाव लगाकर क्रिकेट का आइपीएल सट्टा लिख रहे थे जिन्हें टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रवेश असाटी (31) नि करौंद निशातपुरा भोपाल,नीलेश नाथ (29) साल नि.नीलबड चौराहा रातीबड बताया।आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।