भोपाल। पुलिस ने आरोपी से करीब 2 लाख 30 हजार रूपए का माल किया बरामद।एस आई पवन सेन ने बताया कि थाना शाहजहाँनाबाद में 13 मई को फरियादी दुर्गा दायव पिता मुन्नालाल यादव नि. मिलेक्ट्री गेट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पालतू पशु ईदगाह हिल्स मस्जिद के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर संदेही अश्फाक को पकडा। पूछताछ मैं आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया और आरोपी अश्फाक पिता लतीफ (25) से चोरी गए पशु बरामद किए गए। आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने थाना शाहजहाँनाबाद क्षेत्र,थाना अशोका गार्डन एवं कोहेफिजा से अलग अलग समय पर वाहन चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से तीन मोपेड वाहन भी जप्त किए गए है।