भोपाल। राजधानी भोपाल में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित रैकेट का पर्दाफाश किया है। देर रात मुखबिर की सूचना पर अशोका गार्डन क्षेत्र के एकतापुरी मैदान के पास क्राइम ब्रांच की टीम ने महिंद्रा XUV-300 कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें 19 पेटियों में भरी अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई। मौके से कार में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान कार से कुल 176.28 लीटर अवैध शराब मिली। आरोपियों के पास शराब के परिवहन से संबंधित कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं पाए गए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह शराब पास ही स्थित एक गोपनीय गोदाम से लाई जा रही थी। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्काल गोदाम पर दबिश दी, जहां से लगभग 888 पेटियां अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुईं।
गोदाम में न तो कोई साइन बोर्ड था और न ही स्टॉक रजिस्टर या अन्य वैध अभिलेख मिले। अनियमितताओं को देखते हुए गोदाम को सील कर दिया गया है। मामले की वैधता की जांच के लिए आबकारी विभाग से परमिट और भौतिक सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस ने मौके से शराब, वाहन, मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री जब्त की है और आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में राजेश मीणा (32), निवासी रतन कॉलोनी करोंद, रामा अहिरवार (25), निवासी राजीव नगर, कोटरा सुल्तानाबाद तथा गजेन्द्र रावत (35), निवासी शंकराचार्य नगर शामिल हैं। रामा अहिरवार के खिलाफ पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज है, जबकि अन्य दो आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया है।
पुलिस के अनुसार, गोदाम से लंबे समय से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान तस्करों में हड़कंप मच गया और वे भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। क्राइम ब्रांच अब आरोपियों के व्हाट्सएप चैट, यूपीआई लेनदेन और बैंक खातों की जांच कर रही है। ठेकेदार, मैनेजर और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी पड़ताल जारी है।