भोपाल। सिख इतिहास की अमर शहादतों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से माता गुर्जर कौर और चार साहबजादों की शहादत को समर्पित जागृति यात्रा का आयोजन रविवार 21 दिसंबर 2025 को किया गया। यह जागृति यात्रा अकालगढ़ साहिब ट्रांसपोर्ट नगर बायपास से दोपहर 2 बजे आरंभ हुई और आनंद नगर स्थित गुरुद्वारा दशमेश दरबार से होते हुए शाम 6 बजे गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, पिपलानी में संपन्न हुई। लगभग 10 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में बड़ी संख्या में संगत ने पैदल सहभागिता की। जागृति यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में कीर्तन होता रहा और संगत गुरु महाराज के जयकारों के साथ श्रद्धा भाव से आगे बढ़ती रही। यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजजनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। रायसेन चौराहे पर ठाकुर समाज द्वारा जागृति यात्रा का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान चार साहबजादों की शहादत पर आधारित पुस्तकों का वितरण भी किया गया, ताकि आमजन विशेषकर युवा पीढ़ी गुरु गोबिंद सिंह महाराज के साहबजादों के अद्वितीय बलिदान और सिख इतिहास के गौरवपूर्ण अध्याय से परिचित हो सकें। आयोजकों ने बताया कि जागृति यात्रा का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि शहादत, त्याग, धर्म और मानवता के मूल्यों को समाज में जागृत करना है। यह यात्रा 22 दिसंबर 2025 को करमवीर नगर गुरुद्वारा से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर गोविंदपुरा गुरुद्वारा, माता जोग सिंह गुरुद्वारा एवं दशमेश नगर गुरुद्वारा से होते हुए शाम 6 बजे पंजाबी बाग गुरुद्वारा में संपन्न होगी। यह जागृति यात्रा निरंतर 28 दिसंबर 2025 तक विभिन्न क्षेत्रों से होकर संचालित की जाएगी।जागृति यात्रा के माध्यम से आयोजकों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर गुरु साहिबानों की शहादत से प्रेरणा लें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें।