50 लाख की फिरोती की मांग करने वाला आरोपी को अयोध्यानगर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।आरोपी ने पेट्रोल बंम फेंककर घटना को दिया था अंजाम।चोरी की मोटरसाइकिल से और शराब दुकान से दूसरे का मोबाइल लेकर घटना की योजना बनाई थी आरोपी ने।सिविल स्काड की बनाई गई थी विशेष टीम, तुरंत एक्शन कर धर दबोचा आरोपी को।बैग मे रूपये की जगह रखे थे कागज की गड्डी।कागज की गड्डी वाला बैग जैसे ही आरोपी उठाने गया, तभी पुलिस ने रंगे हाथो धर दबोचा।
भोपाल। अयोध्या नगर थाने में एमकेडी बिल्डर रामदास साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी की उसका ऑफिस अमृत एनक्लेव में है कल किसी अनजान नंबर से शाम 7.30 बजे फोन आया और किसी बदमाश ने धमकी दी कि मैं आदिल बोल रहा हूं 50 पेटी चाहिए तू जहां रहता है वहां में एक छोटा सा ट्रेलर दिखाने के बाद जगह बताऊंगा कि पैसे कहां देने है। कुछ देर बाद बिल्डर रामदास के ऑफिस के सामने किसी लड़के ने मोटरसाइकिल से आकर पेट्रोल बम फेंका जिससे ऑफिस के पार्किंग में खड़ी स्कूटी में आग लग गई फिर दोबारा बदमाश ने रात्रि 9:00 बजे नए नंबर से फोन करा और कहा मैं अनिल बोल रहा हूं, ट्रेलर कैसा लगा तुम्हें फिर फोन करूंगा और जगह बताऊंगा तुम्हें कहां पैसे लेकर आने हैं अगर तुम पैसे लेकर नहीं आए तो जान से हाथ धो बैठोगे। फरियादी की शिकायत पर थाना अयोध्या पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन करके सादे वस्त्रों में आरोपी को पकड़ने के लिए टीम को रवाना किया गया। फिरौती की रकम बैग में लेकर जिसमें रुपए की जगह कागज की गड्डी रखी थी पुलिस सादे वस्त्रों में बदमाशों के बताए हुए स्थान रत्नागिरी चौराहे पर पहुंची,जहां पुलिस ने आरोपी थान सिंह टेखरे 32 साल निवासी बिलखेरिया को घेराबंदी करके धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राहगीर से मोबाइल मांग कर फरियादी को डराने धमकाने के लिए फोन करता था।आरोपी ने मुंह पर नकाब बांधकर चोरी की मोटरसाइकिल से फरियादी के ऑफिस में पेट्रोल बम फेंका था। आरोपी से पूछताछ जारी है।
-एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदोरिया