भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा ।ब्रिज को ट्रैफिक के लिए दोबारा शुरू करने के लिए मंत्री सारंग ने अधिकारियों को 25 मई तक की डेडलाइन।मंत्री सारंग ने कहा, यह आरओबी 50 साल पहले बना था।इंस्पेक्शन में पाया गया था कि ब्रिज में लगे बेरिंग खराब हो चुके थे।आशंका जताई जा रही थी कि यदि इसका संधारण नहीं हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है।ब्रिज की 360 बेयरिंग्स में से 320 बेयरिंग्स को बदला जा चुका है, 40 और चेंज होने हैं।ब्रिज के सरफेस पर नए सिरे से डामरीकरण किया जाएगा।ब्रिज को ट्रैफिक के लिए दोबारा खोलने के लिए मंत्री सारंग ने कांट्रेक्टर और इंजीनियर को दी 15 दिन की डेडलाइन।