महाकाल एजेंसी के लिए काम करता है आरोपी सीजर। बैंक लोन पर उठाई हुई दो पहिया,चार पहिया वाहन की किश्ते ड्यू होने पर उठा ले जाता था गाड़ी। खींची हुई गाड़ी को यार्ड में जमा करने की वजह खुद इस्तेमाल करता था आरोपी। आरोपी के पास से रायसेन जिले की एक i10 गाड़ी बरामद की गई है जो उसने 2019 में चुराई थी
भोपाल शहर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शातिर बदमाश को पकड़ा है। बदमाश भोपाल की महाकाल एजेंसी में कलेक्शन करना एवं गाड़ी सीजिंग करने का काम करता है। गाड़ी सीजिंग करने की आड़ में बदमाश गाड़ी चोरी करता था भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की आसाराम चौराहे पर एक व्यक्ति सफेद रंग की बिना नंबर की i10 गाड़ी लेकर खड़ा है जो सस्ते दामों में बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर टीम आसाराम चौराहे पहुंची जहां मुखबिर द्वारा बताए हुए हुलिए वाले व्यक्ति को घेराबंदी करके पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनीष जबनानी निवासी बैरागढ़ बताया, i10 गाड़ी के संबंध में पूछा गया तो उसने बताया कि 2019 में किश्त नहीं भरने पर रायसेन के एक घर से उठाई थी और यार्ड में जमा करने की जगह वह खुद इस्तेमाल कर रहा है। मौके पर ही टीम ने इंजन नंबर चेचिस नंबर चेक करके एमपी आरटीओ पोर्टल की सहायता से गाड़ी का नंबर और गाड़ी मालिक का मोबाइल नंबर निकाला तथा कॉल करके पूछा,वाहन मालिक सुशांत जैन ने बताया यह गाड़ी 2019 में चोरी हुई थी जिसकी f.i.r. थाना देव नगर में की थी। आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।