भोपाल। महिला थाने में रिपोर्ट लिखा कर ऑटो से घर लौट रही मां-बेटी को जेल पहाड़ी के पास एक्तिवा सवार युवक ने आटो को जबरन रोका और युवती को जबरन एक्टिवा पर पैरदान के पास बिठाकर लेकर भाग गया। तभी ऑटो वाले ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी युवक लड़की को लेकर भाग गया।इस दौरान बगल से गुजर रहे थाना प्रभारी बागसेवनिया संजीव चौकसे की नजर पड़ी, तो थाना प्रभारी ने सरकारी वाहन से 3 किलो मीटर पीछा कर युवक को पकड़ लिया। इसी दौरान थाना प्रभारी की गाड़ी का हादसा होता होता बचा। पूछताछ में पता चला कि लड़की को जबरन ले जाने वाला युवक उसका पति है और घटना के समय महिला अपने पति की रिपोर्ट ही दर्ज कराने थाने गई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़के को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु महिला थाना के हवाले कर दिया है।