भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
गर्मियों में पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर की बढ़ती हुई खपत को देखते हुए कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया, गोविन्दपुरा स्थित चार पानी की बोतल के प्लांट का निरीक्षण कर नमूने एकत्र किये गये।सोमवार को निरीक्षण के दौरान आर.ए. इंटरप्राइजेस से हेल्थ प्लस तथा एक्वस, ओजस इंटरप्राइजेस से बिस्लोनी, लाल आयन एक्सचेंज से नेचर ग्रीन तथा डेल्टा इलेक्ट्रोमेक से जीलअप पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के नमूने लिये गये।चारों प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों का पालन होना पाया गया ।लिये गये नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा जायेगा तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत जरूरत पड़ने पर कार्यवाही की जायेगी।