भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। आपदा जोख़िम नियुनिकरण के अंतर्गत मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए, 11 एनडीआरएफ की टीमें लगातार मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है, साथ ही समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बच्चे एवं शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु। स्कूल एवं कॉलेजों में सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उसी कड़ी में आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 को CM राइज राजकीय कमला नेहरू गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल , टी. टी. नगर, भोपाल जिला- भोपाल (मध्य प्रदेश) में उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशानुसार एनडीआरएफ भोपाल की टीम द्वारा स्कूल की छात्राओं एवं स्टाफ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप एवं बांढ़ में बचाव के तरीके, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारिरीक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, रस्सी बचाव तकनीक, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, जल संरक्षण, पौधा रोपण, यातायात नियम, हीट स्ट्रोक से बचाव, दामिनी ऐप एवं सचेत का इस्तेमाल आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर C M राइज राजकीय कमला नेहरू स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती संगीता सक्सेना व अन्य स्टाफ सदस्य एवं छात्राएँ उपस्तित रहे, विधालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने एनडीआरएफ टिम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीआरएफ टीम द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद है। आपदा के दौरान अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर पाएंगे।