भोपाल।महिला के पास से 1 किलो 800 ग्राम गांजा किया गया बरामद जिसकी कीमत करीब 18000 रुपए है। शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना शाहजहानाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को आज मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि मदर इंडिया कॉलोनी टीवीएस शोरूम के सामने एक महिला के पास मादक पदार्थ रखा है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर एक टीम को रवाना किया गया।टीम मदर इंडिया कॉलोनी टीवीएस शोरूम के सामने पहुंची जहां एक महिला अपने हाथ में सफेद थैला लिए हुए दिखी,जिसे महिला पुलिस द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया।नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम समा खान पति अन्नू उर्फ अनवर निवासी मदर इंडिया कॉलोनी बताया। थैले की तलाशी लेने पर उसमें मादक पदार्थ गांजा मिला, आरोपीया महिला को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।