भोपाल।मधुर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दीप प्रज्ज्वलित कर दी गई…स्टेट म्यूजियम श्यामला हिल्स भोपाल दिनांक 23 अप्रैल रविवार को एक बहुत ही शानदार जबरदस्त प्रोग्राम हुआ पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा ।
सदाबहार गीतों को भरते हुए कलाकारों ने और शौकिया गायकों ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।…..जैसे कि प्रदीप सक्सेना- महबूब मेरे सुबोध कमलेकर- राही ओ राही।
अजय राजपूत -मेरे महबूब तुझे मनीष मालवीय -हम तुमसे जुदा होकर शकील jii -आजा शाम होने आई डॉ ज्ञानेश शाक्य- मेरे नैना सावन भादो….
उमेश प्रजापति तोबा यह मतवाली चाल. गरिमा jii- यह दिल और उनकी निगाहें सुधा गोरे-प्यार करते हैं हम शालिनी भास्कर – यह वक्त ना खो जाए डोली jii- ओ मेरे राजा
टाइटल सॉन्ग जादू तेरी नजर दर्शन दीक्षित…..सभी एक से बढ़कर एक कलाकारों के द्वारा यह प्रस्तुतियां दी गई।
मधुर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगभग 5 वर्षों से उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान करें एवं सांस्कृतिक सामाजिक कार्य भी कर रहा है।
सोसायटी अध्यक्ष सोनिया यादव ने बताया कि वह आगे भी ऐसे कार्यक्रम कलाकारों को आगे मंच प्रदान करना उनके हौसले को बढ़ाना है। ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।