भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी, भोपाल में सोमवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सिटी मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल भोपाल के डॉक्टरो एवं स्टॉफ द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की शारीरिक समस्याओं के उपचार हेतु विभिन्न प्रकार की जांच का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। अकादमी के उप निदेशक मलय जैन के मार्गदर्शन में इस शिविर का अयोजन हुआ।इस शिविर में विशेष रूप से सभी पुलिस कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, आदि टेस्ट किए गए। डॉक्टर्स एवं टीम द्वारा सभी की जांच के आधार पर उपचार एवं उचित समझाइश भी दी गई तथा साथ ही आगे जीवन को स्वस्थ रखने तथा अपने आप को पुलिस कार्य के लिए किस प्रकार फिट रखे, इसके संबंध में ध्यान रखने वाली बातों के साथ ही आवश्यक जानकारी भी प्रदाय की गई। शिविर में अकादमी के समस्त अधिकारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।