भोपाल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में फरार आरोपी,लालघाटी चौराहे से हथकड़ी से हाथ निकालकर भागा था

भोपाल 11 अप्रैल को चार आरोपियों को पुलिस कोर्ट से भोपाल जेल ले जा रही थी तभी रास्ते में कोईफिजा लालघाटी के पास रेड सिग्नल पर आरोपी अमोल गोडगे 24 साल निवासी लहरपुर कटारा हिल्स हाथ में लगी हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गया था।आरोपी पर भोपाल शहर के विभिन्न थानों में अडीबाजी, आर्म्स एक्ट एक्साइज, जैसे गंभीर अपराध है दर्ज।आरोपी के विरुद्ध भोपाल शहर के विभिन्न्न थालों में एक दर्जन अपराध है दर्जे। आरोपी अपने क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।आरोपी सायबर संबधी अपराधों में भी है लिप्त है जिसके संबंध में जानकारी ली जा रही है।आरोपी के अंतर्राज्यीय सायबर फॉडस्टरों को बैंक खाता उपलब्ध कराने का करता है कार्य।

थाना क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम ने 10 से ज्यादा टीमें गठित करके भोपाल शहर और उसके आसपास के जिलों में फरार आरोपी के तलाश के लिए लगाया था, टीम के लगातार 48 घंटों के प्रयास एवं तकनीकी सहायता के आधार पर फरार आरोपी को इंदौर भोपाल बायपास सरकार ढाबे के पास से पकड़ा।

पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय अनुराग शर्मा के दिशा निर्देशन मे एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्रुतकीर्ति सोमवंशी,अति.पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर सुजीत तिवारी के दिशा नेतृत्व में थाना क्राईम ब्रांच एवं सायबर क्राइम जिला भोपाल की सयुक्त टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को जिला सीहोर से धर दबोचा गया। भोपाल थाना क्राइम ब्रांच ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें से चार आरोपियों को जुडिशल रिमांड लेकर केंद्रीय जेल भोपाल में दाखिल करने ले जा रहे थे तभी रास्ते में कोईफिजा लालघाटी के पास रेड सिग्नल पर आरोपी ने हाथ में लगी हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया था जिसका पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला था।जिसके बाद थाना कोहेफिजा में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।फरार आरोपी की तलाश में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा साइबर क्राइम एवं थाना क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित कर भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया गया था।पुलिस ने लगातार दो दिन तक आरोपी की तलाश करी,जिसके बाद आरोपी जिला सीहोर से पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *