बोले नहीं हो रही कहीं सुनवाई इसलिए अपनाया यह रास्ता
भोपाल जहांगीराबाद जेल पहाड़ी स्थित पानी की टंकी पर मां बेटे चढ़े ,महिला को शासन द्वारा पट्टे पर जमीन दी गई थी जो कि ग्राम भुजपुरा कला तहसील बैरसिया भोपाल में है। महिला का आरोप है के पूर्व सरपंच और कुछ लोगों द्वारा उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किया गया है महिला की सुनवाई कहीं नहीं हो रही थी इसलिए वह अपने बेटे के साथ टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे रहे है पुलिस प्रशासन फायर ब्रिगेड मौके पर।