भोपाल। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भोपाल क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर जोन-01 स्थित बाहुबली सेल के पास खाली मैदान में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ एमडी पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10.49 ग्राम एमडी पाउडर, दो मोबाइल फोन एवं एक एक्टिवा वाहन जब्त किया है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 14 हजार 700 रुपये बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो युवक काले रंग की एक्टिवा पर बैठकर एमडी पाउडर बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों युवकों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अयान उर्फ अरबाज (25) निवासी बुधवारा चार बत्ती चौराहा तथा अनस खान (18) निवासी ताज कॉलोनी शाहजहानाबाद भोपाल बताए। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से क्रिस्टलनुमा ब्राउन रंग का अवैध मादक पदार्थ एमडी पाउडर बरामद हुआ, जिसका वजन 10.49 ग्राम पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी एमडी पाउडर कहां से लाए थे और इसकी सप्लाई किसे करने वाले थे।