श्री हिंदू उत्सव समिति ने कपिल राव जाधव समेत अन्य पदाधिकारियों को किया नियुक्त

 

श्री हिन्दू उत्सव समिति (रजि. 63) भोपाल पंजीकृत राम मंदिर भोपाल के अध्यक्ष संतोष साहू (लखपति ) द्वारा रंगपंचमी चल समारोह का संरक्षक कृष्णा घाडगे संयोजक – कपिल राव जाधव, प्रभारी – शैलेश प्रधान, सहप्रभारी – अनूप शेजवार,सह संयोजक – देव यादव भोले को नियुक्त किया गया।अध्यक्ष संतोष साहू ने नियुक्ति पर सभी पदाधिकारियों को शुभकामाना देकर निशुद्धि पत्र प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *