भोपाल में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने बड़ी धूमधाम से मनाई होली

डीजे की धुन पर थिरकी राजधानी की पुलिस

 

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।

राजधानी भोपाल के परेड ग्राउंड पुलिस लाइन नेहरू नगर मैं आज होली धूमधाम से मनाई गई। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के अलावा सभी जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली।ढोल और डीजे की धुन पर पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए,अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने जमकर गुलाल भी उड़ाया।पुलिस लाइन समेत सभी थानों की पुलिस ने मिलकर होली खेली।होली पर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के बाद गुरुवार को पुलिस ने अपनी होली मनाई।सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।पुलिस कांस्टेबल से लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरकते नजर आए।पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने बताया की होली के दिन तमाम व्यवस्थाओं का संचालन करने में पुलिस लगी रहती है,इसलिए अगले दिन पुलिसकर्मी होली का त्योहार मनाते हैं।यह परंपरा काफी लंबे समय से चल रही है,चाहे अधिकारी हो या जवान सभी एक साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से होली का त्योहार मनाते हैं।

पुलिस लाइन गोविंदपुरा भोपाल में भी होली और महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया

टीआई सीमा राय,हेड कांस्टेबल सोनिया पटेल,कांस्टेबल सुनीता यादव और पुलिस लाइन की सारी महिलाओं ने मिलकर पुलिस लाइन गोविंदपुरा में मनाया होली का त्यौहार। महिलाओं ने एक-दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाया और सब मिलकर ढोल की थाप पर थिरके।

 

बैरागढ़ थाने परिसर में भी डीजे पर थिरके पुलिसकर्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *