थाना हनुमानगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6 घंटे के अंदर किया लूट का पर्दाफाश।
बदमाश और उसके साथियों ने मिलकर राहगीर से की थी लूट की वारदात। बदमाशों ने छुरी और ब्लेड से डरा कर की थी लूट। बदमाशों से घटना में इस्तेमाल की हुई ब्लेड, छुरी और वाहन किया गया जप्त। लूटा हुआ मोबाइल फोन और बैग भी किया गया आरोपियों से बरामद।
छोला निवासी शरद चंद्र को रात मैं कुछ बदमाशों ने धारदार ब्लेड और छुरी से डरा धमका कर उनका मोबाइल और एक बैग छीन कर फरार हो गए थे जिसकी शिकायत हनुमानगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया,टीम ने स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर मामले में आए संदेही आसिफ को पकड़ा।बदमाश को थाने लाकर पूछताछ की गई आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों कल्लू,सुशील ठाकुर, सत्यनारायण उर्फ सुशील ठाकुर,फैजान उर्फ फिज्जू जोकि ड्राइवर है के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। बदमाश के बताए हुए अनुसार पुलिस ने बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर,अयाज चांदा, राघवेंद्र सिंह सिकरवार,प्रवीण सिंह ठाकुर, कृपा शंकर गौतम, नरेश कुमार,शिव प्रताप सिंह, रोशन प्रजापति और अमित खरते की रही।