होली,चल समारोह/जुलुस आयोजको व गणमान्य नागरिकों की बैठक संपन्न
आगामी त्यौहार होली, धुलहेण्डी एवं शबेबारात के दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर द्वारा आज दोपहर कमिश्नर कार्यालय मे होली व चल समारोह/जुलुस आयोजको, गणमान्य नागरिकों एवं पुलिस अधिकारियोो की बैठक आयोजित की गई, जिसमें होली, धुलहेण्डी, चल समारोह व शबे बारात के दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं त्यौहार शान्तिपुर्ण तरीके से मनाने हेतू अपील की गई एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।