चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में विकास यात्रा नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 75 पहुंची

नरेला विधानसभा के वार्ड 75 पहुंची विकास यात्रा

नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में लगेंगे लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविर

महिलाओं की आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगी लाड़ली बहना योजना – मंत्री सारंग

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में विकास यात्रा नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 75 पहुंची। विकास यात्रा के दौरान मंत्री सारंग ने आम सभा को सम्बोधित कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया एवं केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में हितलाभ प्रमाण पत्र का वितरण किया। मंत्री सारंग ने घर-घर पहुंचकर रहवासियों से सीधा संवाद भी किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों की समस्याएँ सुनी और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में चहुंमुंखी विकास का क्रम अनवरत जारी रहेगा।

नरेला विधानसभा में लगेंगे लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविर

मंत्री सारंग ने वार्ड 75 में विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र की महिलाओं से संवाद करते हुए उन्हें राज्य सरकार की लाड़ली बहना योजना के बारे में जागरूक किया साथ ही यह घोषणा भी की कि नरेला विधानसभा की समस्त पात्र महिलाओं को योजना का लाभ प्रदान करने के लक्ष्य के साथ संपूर्ण नरेला में लाडली बहना योजना के पंजीयन शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अभिनव पहल पर प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से लाडली बहना योजना की शुरूआत की जा रही है। इस योजना अंतर्गत प्रतिमाह 1 हजार रूपये की राशि 23 से 60 वर्ष आयु तक की महिलाओं के बैंक खाते में जमा की जायेगी। यह योजना महिलाओं की आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगी।

मंत्री सारंग ने वार्ड 75 के रहवासियों को दी बड़ी सौगात

मंत्री सारंग ने वार्ड 75 अंतर्गत दुर्गा नगर त्रिवेणी नगर में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने रहवासियों की मांग पर त्रिवेणी नगर की सड़क एवं नाले-नालियों के निर्माण, पलासी नाला व गलियों की सड़क का निर्माण, राजनगर गली-1 में सड़क निर्माण, बड़बई की सड़क एवं नाले-नालियों का निर्माण, कर्मा नगर में सड़क एवं नाले-नालियों के निर्माण, एसएस पब्लिक स्कूल एवं शंकर नगर में सड़क निर्माण की घोषणा की। मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा को सबसे विकसित और आदर्श विधानसभा बनाने की दिशा में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं, जो अनवरत जारी रहेंगे।

बीपीएल राशन कार्ड और संबल कार्ड बनवाने सोमवार को लगेगा शिविर

विकास यात्रा के दौरान नागरिकों की मांग पर मंत्री सारंग ने क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों के बीपीएल राशनकार्ड, संबल कार्ड, श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु तथा बिजली बिल की समस्याओं के के निराकरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

रहवासियों ने किया विकास यात्रा का जोरदार स्वागत

मंत्री सारंग के नेतृत्व में विकास यात्रा वार्ड 75 के कुरैशी नगर से प्रारंभ होकर दुर्गा नगर, गोपाल नगर, शंकर नगर, पलासी, कमलेश नगर, राज नगर, बड़बई, ग्वाल बाबा बस्ती से नयापुरा में समाप्त हुई। इस अवसर पर रहवासियों ने विकास यात्रा का जोरदार स्वागत किया। मंत्री सारंग के स्वागत में विभिन्न स्थानों पर 150 से अधिक स्वागत मंच बनाये गये थे। यहां रहवासियों ने सारंग पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने तिलक लगाकर एवं शाल-श्रीफल भेंटकर क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के लिये मंत्री सारंग का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *