आरोपी ऑनलाइन वेबसाइट CLASSICEXCH.99.COM के जरिए लगाता है सट्टे का दाव। आरोपी ने 3 लाख रुपए में खरीदी है आईडी।आरोपी पेशे से ज्वेलरी का काम करता है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और 10250 नगद रुपए किए गए बरामद।
भोपाल क्राइम ब्रांच के द्वारा लगातार सटोरियों पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी के प्रोफेसर कॉलोनी श्यामला हिल्स के फ्लैट में एक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। सूचना के आधार पर टीम को रवाना किया गया जहां टीम ने सर्च वारंट के साथ आरोपी को घेराबंदी कर रंगे हाथ सट्टे का दाव लगाते हुए पकड़ा,नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राकेश सोनी बताया,आरोपी ने बताया वह सट्टा ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए खिलाता है और सट्टे की वजह से काफी नुकसान में है,आरोपी के तार मुंबई से जुड़े हुए हैं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका एसीपी बिट्टू शर्मा, थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके और उनकी टीम रितेश शर्मा,मितेश मुजाल्दे,अविनाश दुबे, जुबेर अहमद,योगेंद्र पंथी, संतोष परिहार,सुमित शाह, दिलीप बॉक्सर,शिव प्रताप सिंह,जितेंद्र चंदेल, निलेश वर्मा और संध्या शर्मा की रही।