आरोपियों ने ऑटो में सवारी बैठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर करी थी लूट। सवारी के साथ मारपीट कर मोबाइल,पैसे की लूट की वारदात को दिया था अंजाम।पुलिस ने मोबाइल खरीददार को भी किया गिरफ्तार।
भोपाल हनुमानगंज थाने में फरियादी मलखान सिंह निवासी पटेल नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि नादरा बस स्टैंड चौराहे से करोंद मंडी तक के लिए ऑटो लिया था।ऑटो चालक और उसके साथियों ने सुनसान रास्ते पर ऑटो रोककर उससे मारपीट कर मोबाइल,पैसे छीन कर भाग गए।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की जिसने घटनास्थल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और मुखबीर की मदद से आरोपियों को धर दबोचा।पकड़े गए आरोपियों में से ऑटो चालक नाबालीग निकला और उसका साथी नदीम उर्फ छोटू और जिसने मोबाइल खरीदा था प्रधुम्न तीनों को हिरासत में लिया गया है।पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया ज्यादा पैसे कमाने की लालच में ऑटो चालक ने अपने भाई शाहवेज उर्फ शाहरुख और उसके दोस्त नदीम उर्फ छोटू के साथ मिलकर सवारी को करोंद मंडी छोड़ने के बहाने पीछे की सीट पर बीच में बैठाकर सुनसान स्थान पर घटना को अंजाम दिया था।मामले में आरोपी शाहवेज उर्फ शाहरुख फरार है जिसकी तलाश जारी है आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल हुआ सवारी ऑटो, एक मोबाइल और 500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त जोन 3 भोपाल द्वारा पुलिस टीम को दस हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की गई है।