मोबाइल कवर की आड़ में ठगी करने वाले दो ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

 

आरोपी यूपी से भोपाल आकर करते थे ठगी।आरोपियों के पास से 15 मोबाइल,11500 रुपए नगद और एक स्कूटर किया गया जप्त।

थाना टीटी नगर पुलिस ने गाजियाबाद से भोपाल आकर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को पकड़ा। थाना प्रभारी चेन सिंह रघुवंशी ने बताया के सागर निवासी फरियादी फारुख कुरैशी जो कि बीजेपी कार्यालय में काम करता है और वही रहता है,थाने में शिकायत दर्ज कराई थी स्मार्ट रोड अटल पथ जवाहर चौक पर दो युवकों ने उसे रोका और एक महंगा मोबाइल सस्ते दामों में बेचने की बात कही।फारुख मोबाइल खरीदने को तैयार हो गया और 15000 रुपए में सौदा तय हुआ। फारुख में अपने पर्स से 15000 रुपए निकाले तो ठग ने एक काले रंग का कवर दिया और बोला लो मोबाइल फारुख ने कहा पहले चेक तो करने दो,तो स्कूटर पर बैठे व्यक्ति ने उसके हाथ से पैसे छीने और धक्का देकर दोनों स्कूटर पर बैठ कर भाग गए,जब फारुख काले रंग का कवर खोलके देखा तो उसमे कांच का टुकडे निकले।पुलिस ने मंगलवारा स्थित होटल और लॉज में छानबीन करके दो आरोपी इमरान चौधरी,इंतजार चौधरी को पकड़ा।आरोपियों ने बताया कि वह गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में रहते हैं और यूपी,एमपी के कई जिलों में मोबाइल कवर की आड़ में ठगी की वारदात कर चुके हैं। आरोपियों ने दो दिन में टी टी नगर,हनुमानगंज,गौतम नगर थाना क्षेत्र में भी ठगी की है।आरोपियों को हिरासत में लेकर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *