भोपाल। राहुल गांधी के मध्यप्रदेश में कदम रखते ही एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, झूठ की गठरी खोलकर जनता को बरगलाने की कोशिश करते हैं और मध्यप्रदेश आकर तो झूठ बोलना उनकी आदत बन चुकी है।” उन्होंने कांग्रेस को महिला विरोधी, किसान विरोधी और जनता को गुमराह करने वाली पार्टी करार दिया।
“कांग्रेस मतलब झूठ की फैक्ट्री”
डॉ. केसवानी ने गरजते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की मशीन बन चुकी है। “किसान कर्जमाफी के नाम पर प्रदेश के अन्नदाता को ठगा गया, युवाओं को रोजगार के नाम पर धोखा दिया गया और ‘मेड इन भोपाल’ जैसे फर्जी जुमलों से जनता की आंखों में धूल झोंकी गई। कांग्रेस का एक भी वादा जमीन पर नहीं उतरा, क्योंकि इनकी राजनीति सेवा की नहीं, सिर्फ सत्ता की भूख की राजनीति है।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पूरी टोली सिर्फ चुनाव के वक्त दिखाई देती है, झूठे सपने दिखाती है और फिर जनता को राम भरोसे छोड़कर भाग जाती है।
महिलाओं के अपमान की फैक्ट्री है कांग्रेस
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह पार्टी महिलाओं के सम्मान की बात करने का नैतिक अधिकार पूरी तरह खो चुकी है। “दिग्विजय सिंह का महिला सांसद पर शर्मनाक बयान, कमलनाथ का ‘आइटम’ वाला घिनौना शब्द और जीतू पटवारी की आपत्तिजनक भाषा—ये सब प्रमाण हैं कि कांग्रेस के डीएनए में ही महिला विरोध भरा हुआ है। यह पार्टी नारी शक्ति की नहीं, नारी अपमान की प्रतीक बन चुकी है।” केसवानी ने कहा कि कांग्रेस के नेता सार्वजनिक मंचों से जिस तरह की भाषा बोलते हैं, वह सभ्य समाज के लिए कलंक है।
राहुल गांधी को खुली चुनौती—हिम्मत है तो कार्रवाई करो
भाजपा प्रवक्ता ने हाल ही में कांग्रेस विधायक द्वारा दिए गए विवादित बयान पर राहुल गांधी को सीधे ललकारते हुए कहा— “राहुल गांधी जी, आपके विधायक ने पूरे नारी समाज का अपमान किया है। क्या आपमें इतनी हिम्मत है कि उसे पार्टी से बाहर निकाल सकें? जवाब है—नहीं! क्योंकि कांग्रेस में महिलाओं की इज्जत से ज्यादा अपराधियों और बदजुबानों की पूछ है।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ कैमरों के सामने महिला सम्मान का नाटक करते हैं, लेकिन जब कार्रवाई की बारी आती है तो उनकी जुबान पर ताला लग जाता है।
भाजपा का दो टूक संदेश—अब नहीं चलेगा कांग्रेस का पाखंड
डॉ. केसवानी ने साफ शब्दों में कहा कि मध्यप्रदेश की जनता अब कांग्रेस के झूठ और पाखंड को पहचान चुकी है। “महिलाओं की इज्जत, किसानों का सम्मान और युवाओं का भविष्य भाजपा की प्राथमिकता है। कांग्रेस चाहे जितना झूठ बोल ले, अब उसका असली चेहरा बेनकाब हो चुका है। अगर राहुल गांधी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वे माफी मांगें और दोषी विधायक पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करें—वरना जनता फिर से कांग्रेस को धूल चटाने के लिए तैयार बैठी है।” भाजपा ने स्पष्ट कर दिया कि महिला सम्मान के मुद्दे पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा और कांग्रेस के दोगलेपन को हर मंच से बेनकाब किया जाएगा।