भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में अड़ीबाजी और मारपीट की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी फरार है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद क्षेत्र में उनका जुलूस निकालकर सख्त संदेश दिया।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार 14 जनवरी की रात एक युवक दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। देवकी नगर ब्रिज के पास चार युवकों ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मारकर जबरन पैसे मांगने शुरू कर दिए। विरोध करने पर आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके दोस्त पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। चंद घंटों में विशेष टीम गठित कर करोंद–बैरसिया रोड क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर क्षेत्र में कानून का भय स्थापित किया। गिरफ्तार आरोपियों में अरबाज उर्फ नाड़ा, अमन उर्फ बच्चा और इस्लाम उल्ला शामिल हैं। उनका एक साथी अदनान मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अड़ीबाजी, मारपीट और बदमाशी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।