भोपाल। नगर निगम भोपाल ने ईंटखेड़ी में आयोजित 4 दिवसीय तब्लिगी इज्तिमा समाप्त होने के बाद रिकॉर्ड समय में विशाल क्षेत्र की सफाई कर एक बार फिर अपनी दक्षता साबित की। महापौर मालती राय के निर्देशन और निगम आयुक्त संस्कृति जैन के आदेश पर निगम के 650 सफाई मित्रों ने सोमवार दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक मात्र साढ़े चार घंटे में पूरे 600 एकड़ क्षेत्र को चकाचक कर दिया। निगम टीम ने 120 एकड़ पंडाल क्षेत्र, 350 एकड़ पार्किंग एरिया और पूरे इज्तिमा परिसर सहित आस-पास की सड़कों की भी सफाई की। इस अभियान के दौरान 30 टन सूखा और 10 टन गीला कचरा अलग-अलग एकत्र कर ट्रांसफर स्टेशनों तक पहुंचाया गया। इज्तिमा में चार दिनों तक सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निगम ने तीन शिफ्टों में 650 सफाईकर्मी, 45 वाहन (टिपर, मैजिक, डम्पर, जेसीबी, फॉगर आदि) और सीवेज मशीनों की व्यवस्था की थी। इस दौरान कुल 155 टन कचरे का निष्पादन किया गया। वायु गुणवत्ता सुधारने हेतु फॉगर मशीनों से लगातार पानी का छिड़काव भी किया गया। रिकॉर्ड समय में की गई यह सफाई कार्रवाई नगर निगम की त्वरित प्रतिक्रिया और सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली का उत्कृष्ट उदाहरण है।