अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा का दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह, शिवराज सिंह चौहान हुए शामिल

भोपाल। अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा का दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह आज रवीन्द्र भवन में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांसद दर्शन सिंह चौहान, गुना जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ तथा बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम धाकड़ ने आयोजन की रूपरेखा एवं उद्देश्यों की जानकारी दी। समारोह में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान किया गया। इसके साथ ही महासभा द्वारा समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों—सांसद दर्शन सिंह चौहान और गुना जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़—का सम्मान भी किया गया।

समाज के उत्कृष्ट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए एमपीपीएसी 2025 में चयनित आठ युवाओं, बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों, जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले चार किसानों तथा कमजोर वर्ग के चार बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान ने समाज की प्रगति के लिए शिक्षा के प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक विकास तभी संभव है जब संगठनात्मक मजबूती और सामूहिक सहयोग बढ़े।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक मेलजोल और संवाद समाज को मजबूत बनाते हैं, और समाज की प्रगति ही देश की वास्तविक प्रगति है।

समारोह के समापन पर महासभा के महामंत्री एड. तुलसीराम पटेल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सुरजीत सिंह चौहान, सुषमा चौहान, रंजीत, बृजेश सहित अनेक सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *