भोपाल। थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने अपनी त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से एक युवती की जान बचा ली। युवती ने देर रात मोतिया तालाब में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन गश्ती पुलिसकर्मियों की सूझबूझ और साहस से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर की रात गश्त के दौरान पुलिस टीम को मोतिया तालाब के पास एक युवती के रोने की आवाज सुनाई दी। सर्च लाइट की मदद से तलाश करने पर युवती तालाब की निर्माणाधीन दीवार पर खतरनाक स्थिति में बैठी मिली। आत्मघाती कदम की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने समझाइश देकर और जोखिम उठाकर युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
पूछताछ में युवती ने बताया कि वह प्रेम प्रसंग के कारण मानसिक तनाव में थी और आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने उसे समझाइश देने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया।