भोपाल। बाल सुरक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से गोविंदपुरा थाना पुलिस द्वारा बुधवार को ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत कैरियर कॉलेज, भोपाल में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी, थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर, एसआई रूपा मिश्रा, एसआई गजराज सिंह, एएसआई सोनिया पटेल और प्रधान आरक्षक नीता सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।
कैरियर कॉलेज के डायरेक्टर मनीष राजोरिया, प्रिंसिपल और समस्त स्टाफ ने पुलिस टीम का स्वागत किया और छात्रों को दी गई सुरक्षा जानकारी की सराहना की।
पुलिस अधिकारियों ने जनसंवाद के दौरान छात्र-छात्राओं को “गुड टच” और “बैड टच” की समझ, साइबर सुरक्षा, नशे के दुष्परिणाम और अजनबियों से सावधानी बरतने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही बच्चों को जागरूक करते हुए कहा गया कि किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत डायल-112 या नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र से संपर्क करें।
अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन मुस्कान’ का उद्देश्य समाज में ऐसे बच्चों तक पहुँचना है जो लापता, असहाय या शोषित स्थिति में हैं। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि बाल सुरक्षा के प्रति समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाई जा सके।