भोपाल। थाना बजरिया पुलिस ने सोमवार को ससुर की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को घटना के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने पत्नी को मायके से साथ न चलने पर गुस्से में ससुर पर छुरी से हमला कर दिया था।
पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात आरोपी सैयद परवेज (45) निवासी बाग दिलकुशा, थाना ऐशबाग, अपनी पत्नी को मायके से लेने पहुंचा था। पत्नी के साथ न आने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर ससुर नसीर हुसैन ने बीच-बचाव किया, जिस पर आरोपी ने उन पर पेट में छुरी से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल नसीर हुसैन की आंत बाहर आ गई थी। परिजन उन्हें तत्काल हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज ICU में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही बजरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने आरोपी को शंकराचार्य नगर रेलवे ट्रैक के पास छिपा हुआ पाया और गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त छुरी भी बरामद की गई।