गोवंश तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो से 8 गौवंश बरामद

भोपाल। ईटखेड़ी पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात अवैध रूप से गोवंश की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से बोलेरो पिकअप वाहन में ठूंसकर भरे गए आठ गौवंशों को मुक्त कराया और सुरक्षित रूप से गौशाला भिजवाया। पुलिस ने बोलेरो पिकअप और एक्सयूवी 500 दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि तरावली–करदई मार्ग से एक बोलेरो पिकअप में गौवंशों को वध के लिए ले जाया जा रहा है, जिसके आगे एक्सयूवी 500 वाहन रास्ता साफ करने के लिए चल रही है। सूचना पर ईटखेड़ी थाना पुलिस ने खेजड़ा देव के पास ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर लगाकर रास्ता रोका और घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद संदिग्ध वाहन आते दिखाई दिए।
जांच में बोलेरो के ट्रिपाल के नीचे सात बछड़े और एक बछिया बंधी मिलीं, जिन्हें अमानवीय तरीके से ठूंसकर भरा गया था। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों आदिल खान (20) निवासी करोंद, शाहरुख (32) निवासी कुरवाई (विदिशा) और आदिल हुसैन (42) निवासी ऐशबाग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने गौवंशों को वध के लिए ले जाने की बात कबूल की।
पुलिस ने उनके खिलाफ मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गौवंशों को गौशाला भेजा गया है तथा तस्करी नेटवर्क से जुड़ी कड़ियों की जांच जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *