
भोपाल। थाना बाग सेवनिया के अंतर्गत भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज (BSSS कॉलेज) में ऑपरेशन मुस्कान के तहत युवाओं को जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीसीपी जोन-2 आईपीएस विवेक सिंह, एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी, थाना प्रभारी अमित सोनी और ऊर्जा डेस्क प्रभारी सोनिया पटेल उपस्थिति रही।
डीसीपी विवेक सिंह ने छात्रों को “डिजिटल अरेस्ट” जैसी नई ऑनलाइन ठगी की तकनीकों, नशे के बढ़ते कारोबार में युवाओं की संलिप्तता, डीप फेक, यातायात सुरक्षा नियमों और साइबर अपराधों से संबंधित खतरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हर युवा स्वयं सतर्क रहे और अपने परिवार को भी जागरूक करे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध कार्य की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी ने ऑपरेशन मुस्कान के उद्देश्य और इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सतर्कता और जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है। उन्होंने युवाओं को अपराध से जुड़े खतरों से बचाव के लिए व्यवहारिक उपाय अपनाने की सलाह दी।
थाना प्रभारी अमित सोनी ने छात्रों को वीडियो और पोस्टर के माध्यम से अपराध की दुनिया से दूरी बनाए रखने का संदेश दिया तथा डिजिटल और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए।
कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर दिया। यह जागरूकता अभियान युवाओं में सुरक्षा, सतर्कता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।