लाल किला के पास कार में जोरदार धमाका, कई लोगों की मौत, दिल्ली, मुंबई, यूपी और राजस्थान में हाई अलर्ट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज शाम दहशत का माहौल तब बन गया जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक जोरदार धमाका हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज 200 मीटर दूर तक सुनाई दी और देखते ही देखते पार्किंग में अफरातफरी मच गई। विस्फोट इतना भीषण था कि छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो रिक्शा पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, धमाका हुंडई आई-20 कार में हुआ जिसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, जबकि दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच अपने हाथ में ले ली है। प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि विस्फोट में उच्च तीव्रता वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया हो सकता है। फॉरेंसिक टीम भी मौके से सैंपल जुटा रही है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब फरीदाबाद में पुलिस ने हाल ही में 360 किलो विस्फोटक और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। इस कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने मिलकर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था।

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सभी राज्यों की पुलिस को भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और फिलहाल सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। मौके से बरामद गाड़ियों के नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *