भोपाल के रनआउट शाहपुरा मैदान में शाम 5 बजे से होगा भव्य आयोजन
भोपाल। सिख समुदाय द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित सिख प्रीमियर लीग – सीजन 2 का उद्घाटन समारोह आगामी 14 नवम्बर 2025 को शाम 5 बजे से भोपाल के रनआउट शाहपुरा मैदान में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट सिख यूनिटी ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइजेशन, भोपाल और एम.पी. केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा का सहयोग रहेगा।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दिलीप सुर्यवंशी, चेयरमैन, डीबीएल, विशिष्ट अतिथि के रूप में तेजकुलपाल सिंह पाली पूर्व अध्यक्ष भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स, डॉ. वरिंदर सिंह चौधरी गट लिवर हॉस्पिटल, और डॉ. पी.एस. बिंद्रा, माताश्री नेत्रालय उपस्थित रहेंगे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर परमवीर सिंह वज़ीर अध्यक्ष, भोपाल गुरुद्वारा कमेटी होंगे। अमन अरोड़ा ने बताया कि सीजन-1 की अपार सफलता के बाद इस बार सीजन-2 को और भव्य स्वरूप दिया गया है। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी और मुकाबले 14 से 16 नवम्बर 2025 तक चलेंगे। प्रत्येक मैच 5 ओवर का होगा और Sixit टेनिस बॉल से खेला जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और समाज में एकता का संदेश देना है। क्रिकेट प्रेमियों में इस टूर्नामेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।