प्रदेश अध्यक्ष ने मध्य विधानसभा के बूथ क्रमांक 28 पर सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का रेडियो कार्यक्रम मन की बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को भोपाल के मध्य विभानसभा क्षेत्र के चौक मंडल के वार्ड क्रमांक 20, बूथ क्रमांक 28 पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम के 95वे संस्करण को सुना।

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यक्रम के पश्चात् कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश की जनता द्वारा किये जा रहे विभिन्न नवाचारों को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से साझा करते हैं। ये नवाचार देशभर के नागरिकों के लिए प्रेरणादायी होते हैं। देशवासी उत्कृष्ठ कार्य को लेकर प्रधानमंत्री जी की टीम को सुझाव भेजते हैं, वही बात देशहित में प्रधानमंत्री जी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों संबोधित करते हैं। प्रधानमंत्री जी ने आज मोटे अनाज को स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर बताते हुए देशवासियों का मार्गदर्शन किया है। प्रधानमंत्री जी ने मोटे अनाज के उपयोग और महत्व को लेकर देशवासियों से आव्हान किया है।

शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा तय किया गया है कि प्रत्येक बूथ पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित हो एवं संगठन एप के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी व फोटो रियल टाइम अपलोट हों। आगामी अपै्रल माह में मन की बात का 100वे संस्करण को उत्साह के साथ प्रत्येक बूथ पर मनाया जायेगा।

इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, राहुल राजपूत, मंडल अध्यक्ष आशीष ठाकुर, पार्षद पूजा शर्मा, बूथ अध्यक्ष आलोक यादव सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *