कोतवाली क्षेत्र के होटल गंगा पैलेस में क्राइम ब्रांच की छापामार करवाई
भोपाल क्राइम ब्रांच ने छापा मार कार्रवाई करते हुए कोतवाली क्षेत्र के होटल गंगा पैलेस की छत पर जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि होटल गंगा पैलेस की चौथी मंजिल की छत पर कुछ लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से रंगेहाथ जुआ खेलते हुए सुभाष कोरी,लालचंद रतनानी,बाबू शेख, सिराज खान, मुजू उर्फ चडचा, जितेंद्र रैकवार, आरिफ खान और मोहम्मद वसीम नाम के 8 जुआरियों को ताश की गाड़ी एवं 55700 नगद के साथ पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।