MRF कंपनी के शेयर में निवेश कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना व फर्जी खाते उपलब्ध कराने वाले आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने वडनगर गुजरात से गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

आरोपी MRF कम्पनी के शेयर में निवेश करने के नाम पर करते थे ठगी। लोगों को 2 गुना मुनाफा देने का देता था झांसा। आरोपी फ्रॉड की ऱाशि लेने के लिए करते थे म्यूल खातो का उपयोग।कॉलिंग के लिए लेते है छतरी वालों से सिमकार्ड। कॉलिंग के लिए लेते है डाटा जस्ट डायल से। अब तक कर चुका है 100 से ज्यादा लोगों से इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी ।

भोपाल सायबर क्राईम ब्रांच ने शेयर मार्केट मैं इनवेस्ट करने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी ठकोर संजय (26) निवासी- वड़नगर जिला महेसना गुजरात और ठगी की राशि को निकालकर 15% कमीशन लेकर नगद मुख्य सरगना तक पहुंचाने वाले आरोपी ठकोर अजय (19) निवासी- विसनगर महेसाना गुजरात को वडनगर गुजरात से गिरफ्तार किया है। 31 जनवरी 2025 को एक फरियादी द्वारा साइबर क्राइम भोपाल में आवेदन दिया गया था कि शेयर मार्केट मे MRF कम्पनी के शेयर खरीदने के नाम कर कुछ लोगों द्वारा 13,44,300 की ठगी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में लगी थी जिसने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को वडनगर गुजरात से गिरफ्तार कर चार मोबाइल,चार सिम और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं।

तरीका वारदात:- आरोपियों द्वारा लोगों को शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम से लुभावने ऑफर देकर MRF कंपनी के शेयर खऱीदने के नाम पर म्यूल बैंक खातो मे पैसे डलवाते है फिर पीड़ित को झांसे में लेकर विभिन्न प्रकार के अन्य ऑफर देकर पैसे डलवाते रहते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *