भोपाल क्राइम ब्रांच की गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया से की चर्चा उन्होंने साइबर ठगों के संबंध में भी मीडिया से चर्चा की। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस साल भोपाल क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है जिसमें करीब 30 करोड़ रुपए का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है एवं 445 किलो गांजा और 44 किलो चरस पकड़ी गई है और 50 से ज्यादा मामलों में करीब 100 आरोपी पकड़े गए हैं।