- भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा
आरोपियों ने तीन दिन पहले दिया था घटना को अंजाम।लाल बस के कंडक्टर ने कराई थी शिकायत दर्ज।पुल बोगदा के पास तीन अज्ञात लड़के लाल बस मैं जबर्दस्ती चढ़े,लड़कों ने सवारियों से बैठने के लिए की थी मारपीट।सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की गई पहचान।भोपाल शहर में अपराधों में कमी और गुंडे बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।इसी के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों और सहायक पुलिस आयुक्त अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी जहांगीराबाद द्वारा एक टीम गठित की गई।टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तार किया गया और घटना में इस्तेमाल हुई छुरी भी बरामद की गई।भोपाल थाना जहांगीराबाद मैं 9 जनवरी को बस कंडक्टर भूपेंद्र किरार पिता थान सिंह किरार 32 साल निवासी होशंगाबाद रोड ने अपने साथी ड्राइवर इरशाद खान के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई थी के मैं लाल बस में कंडक्टरी करता हूं जो कि रूट नंबर 4 से चलती है जिसका मार्ग मंडीदीप से गांधीनगर है। करीब शाम 6:00 बजे बरखेड़ी फाटक के पास कुछ लड़के सवारियों के साथ बस में चढ़े गाड़ी जब पुल बोगदा पहुंची ही थी बरखेड़ी फाटक से चढ़े लड़के जोकि जेब कटो जैसे लग रहे थे सवारियों के बीच में घुसे तो कुछ सवारियों ने आपत्ति जताई कि यहां क्यों घुस रहे हो जिस पर तीनों लड़कों ने सवारियों से गाली गलौज की और मारपीट करने लगे उसी में से एक लड़के ने अपने पास से छुरी निकाली और बस स्टाफ के विरोध करने पर लड़के गाली गलौज करते हुए अगले गेट से उतर कर भाग गए,कुछ सवारियों को चोट भी आई है। चोरी की नियत से बस में घुसे लड़कों का यात्रियों से दहशत फैलाना और हमला करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे और बस कंडक्टर ,ड्राइवर के बताए हुए कथन अनुसार बदमाशों की पहचान की गई। बदमाश अरबाज एवं गोलू जिसने अपने साथी मोहम्मद हाशमी पिता कयामुद्दीन 22 साल निवासी ऐशबाग और तीसरा साथी इरफान मोहम्मद पिता अली मोहम्मद 18 साल निवासी ऐशबाग की गई। टीम ने बदमाश मोहम्मद हाशमी और इरफान मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे फरार साथी गोलू की तलाश जारी है।
सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी शहवाज खान और उनकी टीम लक्ष्मण राई, दिनेश रघुवंशी,प्रेम नारायण,अजय बाजपाई,सादिक खान,एहसान खान,लोकेश यादव,नीरज सिंह,नसीम खान और सुमित यादव की रही।