क्राइम रिपोर्टर भोपाल।
तस्करों ने गांजा की तस्करी करने के लिए एक महीने पहले ही खरीदी थी नई मोटरसाइकिल। पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल से तस्करी करने का लिया था सहारा क्योंकि आरोपियों को लगता था कि पुलिस चार पहिया वाहन की ज्यादा चेकिंग करती है।आरोपी करीब 1200 किलोमीटर मोटरसाइकिल चलाकर आते जाते थे तस्करी करने। जगदलपुर के पास करीब 70 किलोमीटर आगे कोट गांव से गांजा लाकर फुटकर बेचते थे। दोनों आरोपी मजदूरी करते हैं और विदिशा जिला के रहने वाले हैं। थाना पिपलानी पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लड़के बिना नंबर की नई होंडा मोटरसाइकिल से गंजा लेकर रायसेन रोड की तरफ से आ रहे हैं जो रॉन्ग साइड पड़कर आनंद नगर बाईपास से होते हुए विदिशा जाएंगे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पिपलानी अनुराग लाल द्वारा उप निरीक्षक संतोष सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में एक टीम को आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा राजवेदांता स्कूल के सामने आनंद नगर के पास दोनों लड़कों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए लड़कों ने अपना नाम राजकुमार मालवीय और यशपाल मालवीय बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 किलो गांजा और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जप्त की है।पुलिस आरोपियों के बयान के आधार पर मुख्य तस्कर की तलाश कर रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।