भोपाल। शासन के निर्देश अनुसार दिनांक 12 जून को कलेक्ट्रेट ऑफिस में एडीएम हिमांशु चंद्र द्वारा भोपाल में एमपी नगर स्थित कोचिंग एवं होटल रेस्टोरेंट की बैठक ली गई थी जिसमें निर्देश दिए थे कि एक सप्ताह में जिन कोचिंग, रेस्टोरेंट में फायर सेफ्टी की एनओसी नहीं है और हाइड्रेंट सिस्टम नहीं लगा है वह एक सप्ताह में लगवा कर रिपोर्ट पेश करेंगे। पर 15 दिन बीतने के बाद किसी होटल रेस्टोरेंट तथा कोचिंग के द्वारा नहीं बताया कि उनके द्वारा फायर सिस्टम एवं हाइड्रेंट सिस्टम लगाया गया है इसलिए 15 दिन बाद एसडीएम एमपी नगर एलके खरे, तहसीलदार सुनील वर्मा फायर अधिकारी अशर खान ,शिक्षा विभाग के अभिषेक वैश्य व अन्य विभागों के द्वारा संयुक्त निरीक्षण में पाया कि रिजोनेंस एवं स्टेप अप कोचिंग एम पी नगर द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया ,इसी का पालन न करने के कारण दोनों कोचिंग के कार्यालय को सील कर दिया है,बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखते हुए कक्षाओं को सील नहीं किया है इसी के साथ एमपी नगर स्थित इंफिनिटी गेम ज़ोन एवं एक कैफे को भी फायर सिस्टम के नॉर्म्स का पालन न करने का कारण सील कर दिया गया है।