दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का 23 जून को होगा सम्मान- भगवानदास सबनानी

भोपाल : भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निवासरत् छात्र-छात्राएं जिन्होनें इस वर्ष 10वीं अथवा 12वीं की (सीबीएसई/आईसीईसी अथवा एमपी बोर्ड) परीक्षा में 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हों, का 23 जून, 2024 को सायंकाल 06 बजे रविन्द्र सभागार में सम्मान किया जायेगा।

दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि यह सम्मान समारोह विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरक होगा। इस समारोह में देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर व काउंसलर इन छात्रों को भविष्य का मार्गदर्शन तथा उनके कैरियर संबंधी प्रश्नों का समाधान करेंगे। इस श्रेणी में आये समस्त विधार्थी अपना सम्मान तथा इस कार्यक्रम हेतु 9893575660, 9425374344, 9827596377 एवं 8989844533 में से किसी एक नंबर पर संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *