भोपाल थाना निशातपुरा पुलिस ने फरार इनामी बदमाश अदनान मिर्जा को देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा है।आरोपी थाना अरेरा हिल्स भोपाल से 307 के मामले में चल रहा था फरार।आरोपी से अवैध हथियार कहां से आया इस संबंध में की जा रही है पूछताछ। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारी को फरार आरोपियों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में थाना निशातपुरा पुलिस ने फरार बदमाश अदनान को घेराबंदी कर दबोचा है। निशातपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पारस हाईट दांगी कारोनी में कट्टा लिये घूम रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। बदमाश के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जिस पर भोपाल शहर के अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन अपराध दर्ज है।